• 0

नया व्यापार, व्यवसाय के प्रकार, लघु उद्योगों की सूची, लघु उद्योग के नाम, शुरू करें मुनाफे वाले ये बिजनेस

क्या आप अपना कोई नया व्यवसाय शुरु करने का सोच रहे हैंघ् अगर हाँ तो आपको इसे एक आइडिया के साथ शुरु करना चाहिए। एक बार जब व्यवसायी यह सोच लें कि उन्हें कौन सा व्यवसाय करना हैए तो इसके बाद यह बहुत जरूरी है कि उसके लिए उचित ढ़ग से व्यवसायिक योजना भी की जाए। एक सुव्यवस्थित प्रलेखित व्यवसाय योजना उस कंपनी का उचित मूल्यांकन करने में मदद करती है जिसे आप शुरु करने जा रहे हैं।

यह उधारकर्ताओं और निवेशकों के लिए भी बेहतर रहता हैए जिससे कि वो निवेश करने से पहले व्यवसाय की पूरी योजना से अवगत हो पाते हैं। अगर आपका व्यवसाय स्व वित्तपोषित है तो कम्पनी के मालिक के लिए यह बेहतर होगा कि वो उचित वित्तिय अनुमान निर्मित करे और प्रासंगिक व्यापार रणनीतियों के साथ उभर कर सामने आए। विपणन की योजना व्यापार की योजना का एक अभिन्न हिस्सा है जैसा कि यह विपणन रणनीतियों में शामिल है जो कि सेवाओं और उत्पाद के प्रचार और प्रोत्साहन के लिए अपनाई जाने वाली हैं। व्यवसाय योजना में लक्ष्य भी शामिल है जिसे अपने प्रदर्शन से प्राप्त करना होता है। इससे संस्था को चलाने के लिए आवश्यक पूंजी के लिए संकेत भी मिलते हैं। 


व्यापार कैसे शुरु करें 

1. सबसे पहले यह तय करें कि बिज़नेस क्यों करना चाहते है, आपका व्यवसाय करने का आखिरी लक्ष्य क्या है, आप व्यवसाय के द्वारा क्या प्राप्त करना चाहते है और कितने समय में प्राप्त करना चाहते है ।

2. अब तय करें कि आप कौन-सा बिज़नेस करना चाहते है । आप कौन-सा प्रोडक्ट बनाएंगे या कौन-सी सर्विसेज प्रदान करेंगे । क्या आप अपनी हॉबी को व्यवसाय का रूप देना चाहतें है या फिर कुछ ऐसा करना चाहते है जिस क्षेत्र में आपको अच्छा अनुभव है । आपका बिज़नेस क्या है । आपका प्रोडक्ट क्या होगा । आपके कस्टमर कौन होंगे ।

3. अब तय करें की आपकी बिज़नेस स्ट्रेटेजी क्या है । आप कैसे अपने व्यवसाय में सबसे अच्छे उत्पाद बनाएंगे या सेवाएं प्रदान करेंगे ।  कैसे आपका बिज़नेस आइडिया दूसरों से अलग है और आपके बिज़नेस आईडिया में ऐसी क्या खास बात है कि आपका बिज़नेस पूरे मार्केट को बदल सकता है । आप कैसे अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाएंगे । आप किन.किन तरीकों से अपने व्यवसाय से पैसे कमा सकेंगे । 

4. आप व्यवसाय कहाँ से करेंगे । क्या आप अपने घर से शुरुआत करेंगे या अपने व्यवसाय के लिए अलग से जगह लेंगे । आपके बिज़नेस के लिए कौनसी जगह सबसे अच्छी रहेगी ।

5. आपको अपने व्यवसाय को शुरू करने के लिए शुरुआत में कितने रूपयों की जरूरत होगी और निरंतर रूप से व्यवसाय को चलाने के लिए कितने रूपयों की जरूरत होगी । आपका व्यवसाय कितने समय बात लाभ देना शुरू कर देगा । अपने रूपयों की जरूरतों को इस प्रकार विभाजित किया जा सकता है - सम्पति: आपको अपने व्यवसाय के लिए कौन.कौन सी सम्पतियों की जरूरत पड़ेगी जैसे भवन, जमीन, मशीनरी, फर्नीचर, वाहन आदि और आप इन सम्पतियों का इंतजाम कैसे करेंगे ;खरीदेंगे या किराये पर लेंगे । इन सम्पतियों के लिए कितने रूपयों की आवश्यकता होगी । खर्चे: आपके व्यवसाय को निरंतर रूप से चलाने के लिए कौन कौन से खर्चें होंगे जैसे- कर्मचारियों की सैलरी, रखरखाव के खर्चे, किराया, विभिन्न प्रकार के कंसलटेंट की फीस आदि ।